Power Outage in Bagpat 6-Hour Electricity Cut Leads to Water Crisis and Business Disruptions छह घंटे गुल रही बिजली, पानी को तरसे लोग, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsPower Outage in Bagpat 6-Hour Electricity Cut Leads to Water Crisis and Business Disruptions

छह घंटे गुल रही बिजली, पानी को तरसे लोग

Bagpat News - बागपत में रविवार को सुबह से छह घंटे तक बिजली कटौती हुई, जिससे लोगों को पेयजल की कमी का सामना करना पड़ा। ट्रांसफार्मर की जांच के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही। गर्मी के बीच बिना सूचना के बिजली जाने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 14 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
छह घंटे गुल रही बिजली, पानी को तरसे लोग

बागपत। रविवार को सुबह से ही बागपत शहर के लोगों को बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर की अर्थिंग और वाटर लेवल की जांच के चलते लगभग छह घंटे तक शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप रही। बिजली गुल होने से लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। वहीं, तेज धूप और गर्मी की दस्तक के बीच अघोषित बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की आवासीय कॉलोनियों और मोहल्लों में सुबह करीब 9 बजे से ही बिजली की आपूर्ति बाधित रही। दोपहर तक बिजली वापस न आने से इनवर्टर भी जवाब देने लगे। दुकानों में लगे कूलर और पंखे बंद हो गए। ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई, जिससे व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा। विशेषकर मेडिकल स्टोर, बेकरी, सैलून और इलेक्ट्रॉनिक आदि कारोबार प्रभावित रहा। वहीं, शहर में पेयजल किल्लत बनी रही। लोगों को पेयजल किल्लत दूर करने के लिए हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ा। व्यापारी विक्की चौधरी ने बताया कि पहले ही गर्मी ने परेशान कर रखा है, ऊपर से बिना सूचना के घंटों बिजली गायब हो जाना बेहद तकलीफदेह है। मोहल्ला मुगलपुरा, पांडव रोड, शौकत मार्किट, कोर्ट रोड, माता कालोनी और टीचर्स कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली गुल रहने से लोग घरों में भी परेशान रहे। छोटे बच्चों और बुजुर्गों की हालत गर्मी में खराब होती रही। बिजली विभाग के ईएक्सईएन ऋषिपाल सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर की अर्थिंग और वाटर लेवल की जांच आवश्यक कार्य था, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से किया गया। इस कारण कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।