जगदीशपुर-सरदारनगर मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू
Gorakhpur News - चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में जगदीशपुर हाईवे से देवरिया के लिंक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है। इससे दर्जनों गांवों को लाभ होगा और सड़क की लंबाई 13.55 किमी बढ़ाई जाएगी। स्थानीय लोग नए सड़क...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर हाईवे से देवरिया के हाइवे के लिंक मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लिंक मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण होने से दर्जनों गांवों को बड़ा लाभ होगा और कुशीनगर हाइवे से देवरिया हाईवे को जोड़ेगी। सड़क पर कार्य शुरू पर स्थानीय लोगों को अच्छी सड़क की तसल्ली है। जगदीशपुर से सरैया का लिंक मार्ग सिंगल था। इस सड़क पर ओवरटेक करने में खतरा बना रहता है। अब इस लिंक मार्ग की लंबाई 5.50 मीटर लंबाई में 13.55 किमी की सड़क बेहतर बनाने के लिए लोनिवि ने योजना बनाई थी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जगदीशपुर से आमकोल व सरैया और ब्लॉक मुख्यालय से दुधई होते हुए देवरिया हाईवे को इमिलिहा चौराहे तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा।
चौड़ीकरण से इन गांवों के हज़ारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत
जगदीशपुर सरैया मार्ग व मोतीराम अड्डा मार्ग के चौड़ीकरण होने से जगदीशपुर, भटगावा, इब्राहिमपुर, बेलवा बाबू, कुसुली, भौवापार, रौतेनिया, गगड़ा, आमकोल, सरैया, दुधई, जोधपुर आदि दर्जनों गांवों के हज़ारों लोगों को आवागमन के लिए बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा इस मार्ग पर ब्लॉक के पीछे दुधई मार्ग पर नया पुलिया बनाया जा रहा है।
कोट
जगदीशपुर, भटगावा होते हुए आमकोल व सरैया के साथ ब्लॉक रोड से दुधई व इमिलिहा चौराहे तक कुल 13.55 किमी. सड़क का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए 24.83 करोड़ रुपए की लागत है। इसके अलावा चौरीचौरा में अन्य सड़कों का भी प्रपोजल भी स्वीकृत हो गया है। जल्दी ही सड़क व पुल का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
मदन भारती, अवर अभियंता, लोनिवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।