Tragic Building Collapse in Ahmednagar Due to Storm Two Lives Lost चारदीवार छह पर गिरते ही जमींदोज हो गया मकान, दहल गया इलाका, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Building Collapse in Ahmednagar Due to Storm Two Lives Lost

चारदीवार छह पर गिरते ही जमींदोज हो गया मकान, दहल गया इलाका

Meerut News - आंधी-बारिश के कारण अहमदनगर गली नंबर 15 में एक दर्दनाक हादसा हुआ। मोबीना का मकान गिरने से उसके परिवार के सात लोग मलबे में दब गए। 15-20 मिनट में लोगों ने दिलशाद को निकाला, लेकिन रुकसार और उसकी बेटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
चारदीवार छह पर गिरते ही जमींदोज हो गया मकान, दहल गया इलाका

आंधी-बारिश के चलते अहमदनगर गली नंबर 15 में दर्दनाक हादसा हुआ। मोबीना के मकान का आगे का हिस्सा कच्चा है। इसी पर पड़ोसी अयूब के मकान की चारदीवारी गिरी और यही हिस्सा जमींदोज हो गया। मलबे में परिवार के सात लोग दब गए। मकान गिरा तो धमाके से पूरा इलाका दहल गया। लोगों ने 15 से 20 मिनट में अंदर फंसे लोगों को निकाल लिया। हालांकि रुकसार और उसकी बेटी की जान नहीं बच सकी। हादसे के करीब 30 मिनट बाद फोर्स मौके पर पहुंची। मकान में मोबीना पांच बेटों सलीम, जावेद, दिलशाद, इंतखाब और नवैद के साथ रहती है। बराबर में अयूब ने पावरलूम कारखाना बनाया हुआ है। कारखाने की दूसरी मंजिल पर छह फीट की चारदीवारी की है, जिसमें पिलर नहीं दिए गए। इसे लेकर मोबीना पक्ष ने कई बार विरोध किया। शुक्रवार रात नौ बजे तेज आंधी और बारिश आई। अयूब के मकान की चारदीवार टूट गई। दीवार मोबीना के मकान के बाहर वाले हिस्से पर गिरी। पूरा मकान जमींदोज हो गया। अंदर लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला। पूरा मोहल्ला दहल गया और चीख पुकार मच गई। लोगों ने हाथों और फावड़ों से ईंटें हटानी शुरू कर दी। 15-20 मिनट में दिलशाद को बाहर निकाला। दिलशाद ने बाकी लोगों की लोकेशन बताई, जिसके बाद उन्हें भी बाहर निकाला गया। इंतखाब की पत्नी रुकसाना और छह माह की बेटी अमायरा को भी बाहर निकाला। 20 मिनट तक लोग एंबुलेंस का इंतजार करते रहे और इसी दौरान अमायरा, उसकी मां रुकसाना की हालत बिगड़ गई। अस्पताल लेकर पहुंचे तो दोनों की मौत हो चुकी थी।

हादसे में ये लोग भी हुए घायल

दिलशाद, उसकी बेटी रिमशा, दिलशाद का भतीजा एहतेशाम, आरिश और अनस पुत्र जावेद भी घायल हो गए। मकान के अंदर वाले हिस्से में मोबीना, दिलशाद की पत्नी, सलीम, परवीन पत्नी समीम, उजैर, जावेद, आसिफा पत्नी जावेद, अनस, काशिफा, सोफिया और आसिफा थे। ये सभी सुरक्षित हैं और इन्हें दूसरी जगह रुकवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।