ट्यूबवेल पर पानी के हौद में डूबकर पांच वर्षीय मासूम की मौत
Amroha News - रहरा, संवाददाता। ट्यूबवेल पर पानी के हौद में डूबकर पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम परिवार के साथ खेत पर गई थी। सभी लोग गेहूं की कटाई में जुटे थ

ट्यूबवेल पर पानी के हौद में डूबकर पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम परिवार के साथ खेत पर गई थी। सभी लोग गेहूं की कटाई में जुटे थे कि अचानक ही मासूम खेलते हुए हौद के पास पहुंची और उसमें गिर गई। रहरा थाना क्षेत्र के खलिया की मढ़ैया गांव निवासी देवेंद्र की पांच वर्षीय पुत्री पायल शुक्रवार को परिवार के साथ खेत पर गई थी। परिवार के सभी लोग गेहूं कटाई करने लगे। तभी पायल खेलते हुए ट्यूबवेल पर बने पानी के हौद के पास पहुंचकर उसमें गिर गई। हादसे में पायल की मौके पर मौत हो गई। काफी देर बाद उसकी मां पानी पीने के लिए ट्यूबवेल पर आई तो पायल को हौद में औंधे मुंह गिरा देख शोर मचा दिया। शोर होने पर परिवार के अन्य लोग भी दौड़े व मासूम को हौद से बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पायल की मौत हो गई। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मां विमलेश व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।