हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर महिला झुलसी
Rampur News - एक महिला लक्ष्मी देवी को हाईटेंशन लाइन के करंट लगने से गंभीर चोट आई। वह कपड़े सुखाने के दौरान करंट की चपेट में आई। घटना के बाद मोहल्ले में भीड़ जुट गई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया...

घर के पास से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से एक महिला झुलस गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के मोहल्ला आनंदनगर निवासी नन्हें सैनी की पत्नी लक्ष्मी देवी शुक्रवार की दोपहर एक बजे रस्सी पर कपड़े डाल रही थी। इस दौरान घर के पास से होकर गुजर रही एक हाई टेंशन लाइन पर पानी की बूंदे गिरने के कारण अचानक करंट उतर आया। साथ ही करंट लगने से महिला झुलस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की चीख-पुकार पर परिजनों सहित मोहल्लेवासियों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। बाद में महिला को इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पाकर कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार तथा विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। साथ ही परिजनों को करंट से बचाव संबंधी आदि की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।