सेंट्रल मार्केट में परिवार संग जा रहे रिटायर्ड दरोगा के बेटे से मारपीट
Meerut News - सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार शाम एक स्कूटी और कार के मामूली टक्कर के बाद रोडरेज की घटना हुई। स्कूटी सवार ने रिटायर्ड दरोगा के बेटे प्रतीक पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस ने स्कूटी सवार के खिलाफ...

सेंट्रल मार्केट में शुक्रवार शाम स्कूटी-कार की मामूली टक्कर के बाद बखेड़ा हो गया। स्कूटी सवार ने कार सवार रिटायर्ड दरोगा के बेटे से हाथापाई कर दी। रोडरेज की घटना में पुलिस ने स्कूटी सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शास्त्रीनगर सेक्टर एक में रिटायर्ड दरोगा अनिल कपूर रहते हैं। शुक्रवार शाम वह पत्नी और बेटी को लेकर डॉक्टर के यहां जा रहे थे। परिवार कार में था। डी ब्लॉक चौराहे पर पीछे से आए स्कूटी सवार ने साइड न मिलने पर प्रतीक की कार में घूंसे जड़ दिए। प्रतीक ने कार साइड में रोक ली। स्कूटी सवार ने प्रतीक पर हमला कर दिया। कार में मौजूद प्रतीक की पत्नी बेटी को लेकर बाहर आ गई और शोर मचा दिया। भीड़ जमा हो गई। नौचंदी पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। स्कूटी सवार की पहचान शाक्यपुरी निवासी शशांक के रूप में हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।