Exciting Abu Lane Trade Association Elections Nomination Day Chaos आबूलेन व्यापार संघ : चुनाव होगा रोमांचक, दोनों गुटों ने लिए नामांकन पत्र, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsExciting Abu Lane Trade Association Elections Nomination Day Chaos

आबूलेन व्यापार संघ : चुनाव होगा रोमांचक, दोनों गुटों ने लिए नामांकन पत्र

Meerut News - आबूलेन व्यापार संघ का चुनाव रोमांचक मोड़ पर है। चुनाव अधिकारी राहुल दास के नेतृत्व में दो अलग-अलग पैनल नामांकन पत्र लेने पहुंचे। शुक्रवार को नामांकन पत्र जमा होंगे, जबकि चुनाव की प्रक्रिया 30 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आबूलेन व्यापार संघ : चुनाव होगा रोमांचक, दोनों गुटों ने लिए नामांकन पत्र

आबूलेन व्यापार संघ का चुनाव रोमांचक होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी सर्वेश सर्राफ को हटाकर राहुल दास को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाने का विरोध करते हुए दो दिन पहले गणपति कॉम्पलेक्स में प्रदीप गुप्ता, मुकुल त्यागी, चितवन अरोड़ा गुट ने चुनाव कर लिया था, उन्होंने भी शुक्रवार को चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र लिए। जबकि आकाश खन्ना और सरदार राजवीर सिंह गुट ने अपनी पूरी टीम के साथ नामांकन पत्र लिए। इसी टीम की ओर से चयनित मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास चुनाव प्रक्रिया करा रहे हैं। आबूलेन व्यापार संघ चुनाव में शुक्रवार को नामांकन वितरण का अंतिम दिन था। आज नामांकन पत्र जमा होंगे। उस समय चौंकाने वाले हालात हो गए, जब दो दिन पहले चुनाव कर लेने वाले व्यापारियों का पैनल नामांकन पत्र लेने पहुंच गया। प्रदीप गुप्ता, मुकुल त्यागी, चितवन अरोड़ा ने व्यापारियों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र लिए। इधर, आकाश खन्ना, सरदार राजवीर सिंह पैनल ने भी व्यापारियों के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र लिए। दोनों पैनल चुनाव में उतर गए। आज नामांकन पत्र जमा होंगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास और सह चुनाव अधिकारी संजय सिंघल ने बताया कि आज ही नामांकन पत्रों की जांच कर अंतिम सूची जारी और चस्पा कर दी जाएगी। रविवार को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। यदि चुनाव संभव हुआ तो 30 अप्रैल को मतदान और मतगणना होगी। इसी के साथ चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।

इनका कहना है--- कोट्स फोटो

हमने तो अपनी चुनाव की तैयारी की हुई थी। जिन व्यापारियों ने चुनाव किया था, वह भी मुख्यधारा में आए। 208 व्यापारी मतदाताओं की सूची में उनके नाम थे, नामांकन पत्र लिए। सभी एकजुट रहे और संस्था मजबूत रहे, अच्छी बात है।

आकाश खन्ना, महामंत्री आबूलेन व्यापार संघ

दो दिन पहले बहुमत के आधार पर बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव में आबूलेन व्यापार संघ पदाधिकारियों का चयन किया था। संस्था रजिस्टर्ड नहीं है। पहले बहुमत के आधार पर, अब चुनाव लड़कर जीतेंगे। बाजार और आबूलेन व्यापार संघ को मजबूत रखेंगे।

चितवन अरोड़ा, व्यापारी आबूलेन

आबूलेन व्यापार संघ पदाधिकारियों ने आमसभा में मुझे मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था और संविधान के विरूद्ध जाकर मुझे हटाया। मैं चाहता हूं कि व्यापारी और व्यापार संघ एकजुट रहे। कोई विवाद न हो। प्रदीप गुप्ता पैनल ने भी नामांकन ले लिए।

सर्वेश सर्राफ, व्यापारी आबूलेन

विभिन्न पदों के लिए दावेदारों ने लिए 35 नामांकन पत्र

मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास ने बताया कि प्रधान, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पदों के लिए छह नामांकन पत्र दावेदारों ने लिए। उपाध्यक्ष, उप महामंत्री, संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी पद के लिए 11 नामांकन पत्र लिए गए। मंत्री पद के लिए 18 नामांकन पत्र लिए। मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास ने कहा कि व्यापारियों के उत्साह, सहयोग और सहभागिता इस बात का प्रमाण है आबूलेन का व्यापारी समाज संगठित, सजग और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।