घुड़दौड़ में देवरिया का नोकरे चैंपियन
बोचहां में रविवार को पशु मेले में घुड़दौड़ और हाथी रेस का आयोजन किया गया। हाथी रेस में बबलू सिंह का हाथी सुंदर सिंह पहले स्थान पर रहा। बड़े घोड़े की रेस में प्रमोद यादव का घोड़ा नोकरे चैंपियन बना।...

बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता श्री अर्जुन बाबू पशु मेले में रविवार को घुड़दौड़ और हाथी रेस का आयोजन किया गया। हाथी रेस में प्रथम स्थान पर बबलू सिंह का हाथी सुंदर सिंह, द्वितीय स्थान पर प्रवीण सिंह का हाथी मदन व तृतीय स्थान पर समींदर राय के हाथी धनराज ने बाजी मारी। बड़े घोड़े के रेस में उत्तर प्रदेश के देवरिया के प्रमोद यादव का घोड़ा नोकरे चैंपियन बना। बच्चा घोड़ा रेस में यूपी आजमगढ के मो. सलाउद्दीन के घोड़े छोटन ने बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर बक्सर के घनश्याम पाठक का नागराज व तृतीय स्थान पर मोतिहारी के मैनेजर यादव का घोड़ा राजू कोटवा एक्सप्रेस रहा। सभी विजेताओं को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विलुप्त हो रही परंपरा एवं संस्कृति को यह मेला नई संजीवनी दे रहा है। इस मौके पर समाजसेवी सुभाष यादव, भरत राय, रामबाबू राय, हंसलाल राय, राकेश यादव, तारकेश यादव, मिथिलेश कुमार, शिवाजी राय, सकलदीप ठाकुर मेला प्रबंधक ऐहसान अहमद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।