एकपक्षीय चुनाव प्रक्रिया के विरोध में किया बहिष्कार का ऐलान
Bagpat News - बड़ौत में दिगंबर जैन गर्ल्स हाईस्कूल के प्रबंध समिति चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव की बैठक में हंगामा हुआ और समाज ने चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। आरोप लगाया गया कि मतदाता सूची का...

बड़ौत। दिगंबर जैन गर्ल्स हाईस्कूल के प्रबंध समिति चुनाव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शनिवार देर रात दिगंबर जैन कॉलेज के तीर्थंकर महावीर सभागार में हुई। बैठक में समाज ने पहले हंगामा किया और बाद में बैठक कर चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक में बोलते हुए सुखमाल चंद्र जैन ने आगामी 27 अप्रैल को होने वाले चुनाव में एकपक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया और कहा कि चुनाव कार्यक्रम में न तो मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया और न ही आपत्तियां लेने के लिए कोई अधिकारी मौजूद था। पूर्व सभासद मुकेश जैन ने कहा कि एकपक्षीय चुनाव प्रक्रिया के कारण इस चुनाव में भाग लेने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने बताया कि दयानंद बाल विद्या मंदिर में गत 12 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रकाशन होना था, लेकिन वहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला। उन्होंने हंगामा किया। बैठक में धनकुमार जैन (अध्यक्ष), डॉ. धनेंद्र कुमार जैन (मंत्री), राकेश कुमार जैन (प्रबंधक), विनोद जैन (एडवोकेट), वीरसैन जैन (श्री पार्श्वनाथ मंदिर अध्यक्ष) राजकुमार जैन, पंकज जैन, नरेंद्र जैन, रोहित जैन, समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
------
कोट-
सभी आरोप निराधार है। मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया गया था। आपत्ति भी आई थी और उनका निस्तारण भी किया गया था। आरोप बेबुनियाद है।
सुशील चौधरी, चुनाव अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।