पारा @ 40: गर्म हवाओं के थपेड़ों से घरों में कैद हुए लोग
Bagpat News - गर्मी का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया। तेज धूप के कारण सड़कें सुनसान हो गईं और लोग घर से बाहर निकलने से बचने लगे। सरकारी कार्यालयों में भी...

लगातार पारा चढ़ता जा रही है। जिसके चलते गर्मी के तेवर और ज्यादा तल्ख होते जा रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पूरे दिन आसमान से बसरती आग ने लोगों को खासा परेशान किया। गर्मी का असर सड़क यातायात पर भी दिखाई दिया। सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर कम लोग ही आते-जाते दिखाई दिए। बाजार सुनसान पड़े रहे। प्रचंड होती गर्मी ने आम आदमी से लेकर पशु-पक्षियों का हाल बेहाल कर रखा है। तन झुलसाऊ सूरज की तपिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। आदमी तो आदमी पशु पक्षियों को भी गर्मी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी सूर्य देव के तेवर काफी ज्यादा उग्र देखने को मिले। दोपहर में चुभन भरी धूप की वजह से लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर में कूलर और पंखे भी लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं दे सकें। धूप के चलते दिन में लोग घर से बाहर निकलने में बचते नजर आए। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही सड़कों पर आते-जाते नजर आए। बाजार भी गर्मी के चलते सुनसान पड़ा रहा। जरूरी काम होने पर जो लोग घर से बाहर निकले व धूप से बचाव के संसाधन के साथ निकलें। युवा सिर पर गमछा और आंखों पर चश्मा लगाकर जाते हुए दिखे तो महिलाएं और युवतियां दुपट्टे और छाता से अपना बचाव करते दिखी। गर्मी में सूखते कंठ को तर करने के लिए पल-पल पर लोग पानी और जूस पीते रहे, जिससे की उन्हें गर्मी से राहत मिल सकें, लेकिन इसके बाद भी लोगों को कोई राहत नहीं मिली
---------
सूरज के तल्ख तेवरों से तहसीलों में रुक गए फरियादियों के कदम
भीषण गर्मी के सितम से तहसीलों में फरियादियों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को तहसील में कम ही फरियादी नजर आए। संपूर्ण समाधान दिवस को छोड़कर अन्य दिनों में फरियादियों के कदम गर्मी ने रोक दिए हैं। वहीं, कड़ी धूप की वजह से शिकायती प्रार्थना पत्रों की संख्या में भी कमी आई है। यहीं स्थिति कलक्ट्रेट और विकास भवन की भी है। जिले की तीनों तहसील खेकड़ा, बागपत और बड़ौत में गर्मी के चलते फरियादियों की संख्या कम हुई है। शनिवार को लगे तहसील दिवस में भी कम ही फरियादी पहुंचे थे।
-------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।