श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
Bagpat News - दोघट कस्बे की चौपाल पर श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया। यात्रा चौपाल से शुरू होकर गांव की गलियों से होती हुई...

दोघट कस्बे की चौपाल पर सोमवार को श्रीमद भागवत महापुराण कथा का शुभारम्भ हुआ। जिसमें महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर धर्मलाभ उठाया। दोघट कस्बे की पट्टी भोजान में स्थित चौपाल पर सोमवार को श्रीमद भागवत महापुराण कथा के शुभारम्भ पर श्रीमद भागवत का विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद महिलाओं ने गांव में डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा चौपाल से शुरू होकर गांव की विभिन्न गलियो से होती हुई वापस चौपाल पर पहुंच कर समपन्न हुई। इस दौरान यात्रा में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर धर्मलाभ उठाया।
कलश यात्रा में मनमोहक झाकियां भी शामिल रही। मंगलवार से कथा वाचक पंडित मयंक शुक्ल शाश्त्री कथा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में प्रताप सपत्नीक यजमान रहे। इस मौके पर सोकिन्द्र पंवार, हरेंद्र पंवार, सोमी, संगीता, सतेंद्र उर्फ मुखिया आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।