मुख्यमंत्री गन्ना विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
Bagpat News - मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम में गन्ना कृषकों के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि...

मुख्यमंत्री गन्ना विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में गन्ना कृषकों के हित में आधुनिक कृषि तकनीकों, योजनाओं और वैज्ञानिक उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना विभाग द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक डा. विकास कुमार मलिक ने क्षेत्र विशेष के लिए उपयुक्त गन्ना किस्मों की पहचान, उनके गुणों और चयन की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बागपत ने विभागीय गोदामों में कृषि निवेश की उपलब्धता की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।