Surge in Electric Scooter Sales Amid Rising Fuel Prices दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsSurge in Electric Scooter Sales Amid Rising Fuel Prices

दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ीदोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ीदोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 15 April 2025 11:50 PM
share Share
Follow Us on
दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी

बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों से बचने के लिए अब लोगों का रुझान तेजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ओर बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक स्कूटी की बिक्री में 10 माह के भीतर ही चार गुना वृद्धि दर्ज की गई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग इतना खरीद रहें है कि स्कूटर की एडवांस बुकिंग करानी पड़ रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को प्राथमिकता देने की एक बड़ी वजह यह कि ये किफायती होने के साथ-साथ इनपर सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष छूट। यही कारण भी है कि पिछले कुछ महीनों में ये लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। वैसे तो एथर, टीवीसीएस, बजाज, बजाज, ओकिनावा आदि कम्पनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बाजार में हैं, लेकिन जनपद बागपत में अभी तक बजाज, ओकिनावा व स्वेदशी कम्पनी के ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं। बड़ौत स्थित बजाज शिव शक्ति शोरूम के डायरेक्टर श्रवण तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 माह में 4 गुना अधिक रुझान, बिक्री में इजाफा हुआ है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के विषय में जानकारी लेने के लिए यदि गत वर्ष 20 लोग आते थे तो इस महीने इनकी संख्या 370 तक जा पहुँची है। इसका एक बड़ा कारण यही है कि इनकी रेंज में और मेंटिनेंस में काफी कमी आई है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का भी एक बड़ा कारण है कि लोग अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को तरजीह दी रहे हैं। ऊपर से सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर विशेष छूट भी रही है।

उन्होंने बताया कि 1.36 लाख से 1.70 लाख तक के बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शोरूम पर मौजूद हैं। इनपर 5000 की सब्सिडी भी ग्राहक को दी जा रही है। बैटरी बैकअप, माइलेज, तकनीकी अपडेट व अन्य फ़ंक्शन के कारण इनकी कीमतें अलग-अलग हैं। वहीं स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इनमे फेम-1 के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती और इसी कारण इनकी कीमत भी कम है। यही कारण है कि ये अमूमन सभी वर्ग के बजट में आ जाते हैं।

-------

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की विशेषताएं:

चार्जिंग टाइम: इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग टाइम आम तौर पर 5 घंटे होता है। अगर कोई व्हीकल 5 घंटे से ज्यादा का समय ले रहा है तो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर का चुनाव नहीं करना चाहिए। बाजार में अभी फास्ट चार्जिंग वाले स्कूटर भी उपलब्ध हैं, जो 30 मिनट में 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो जाते हैं।

------

रेंज: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले अपनी जरूरत के हिसाब से उसकी रेंज की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। कई इलेक्ट्रिक स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देते हैं और कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर 140 किलोमीटर तक की रेंज देते हैं। हालांकि, स्कूटर खरीदने से पहले स्कूटर की वास्तविक रेंज की जानकारी लेना चाहिए।

-------

बैटरी: ईवी में हालिया समय में लगातार आग लगने की घटनाओं से ग्राहकों के मन में थोड़ा डर का माहौल बना है। किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उसकी बैटरी महत्वपूर्ण पार्ट में से एक है। अगर ई-स्कूटर खरीदने जा रहे हैं तो बैटरी का खास ख्याल रखें। अलग-अलग कंपनी अपने सभी मॉडल में डिफरेंट बैटरी पैक यूज करते हैं। आपको बता दें इस समय सबसे बेहतरीन बैटरी लिथियम ऑयन बैटरी को माना जाता है। ये जल्दी चार्ज होती है साथ ही इसमें रेंज भी ज्यादा मिलती हैं। इसके अलावा इसकी लाइफ भी ज्यादा रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।