Tragic Tractor Accident Claims Farmer s Life in Dhikauli Village ढिकौली में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Tractor Accident Claims Farmer s Life in Dhikauli Village

ढिकौली में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत

Bagpat News - ढिकौली गांव में एक किसान जसबीर की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह खेत पर काम करते समय ट्रैक्टर संतुलन बिगड़ने से पलट गया और वह उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल जसबीर को अस्पताल ले जाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 25 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
ढिकौली में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत

ढिकौली गांव में खेत पर काम करने जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव निवासी 45 वर्षीय जसबीर पुत्र सुखबीर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने निकले थे। खेत के पास चकरोड से ट्रैक्टर को नीचे उतारते समय संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और जसबीर उसके नीचे दब गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने हादसा देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल जसबीर को तत्काल बालैनी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक किसान अपने पीछे चार बच्चों का परिवार छोड़ गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। किसान की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।