ढिकौली में ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत
Bagpat News - ढिकौली गांव में एक किसान जसबीर की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह खेत पर काम करते समय ट्रैक्टर संतुलन बिगड़ने से पलट गया और वह उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल जसबीर को अस्पताल ले जाया...

ढिकौली गांव में खेत पर काम करने जा रहे एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव निवासी 45 वर्षीय जसबीर पुत्र सुखबीर शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे ट्रैक्टर लेकर खेत पर काम करने निकले थे। खेत के पास चकरोड से ट्रैक्टर को नीचे उतारते समय संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और जसबीर उसके नीचे दब गए। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने हादसा देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल जसबीर को तत्काल बालैनी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक किसान अपने पीछे चार बच्चों का परिवार छोड़ गया है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। किसान की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक का माहौल है और ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।