फखरपुर में जाग होने पर ट्रांसफार्मर छोड कर भागे चोर
Bagpat News - - ट्रांसफार्मर जमीन पर गिराने 50 घरों की आपूर्ति ठप्पफखरपुर में जाग होने पर ट्रांसफार्मर छोड कर भागे चोरफखरपुर में जाग होने पर ट्रांसफार्मर छोड कर भ

फखरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक विद्युत ट्रांसफार्मर को उखाड कर नीचे गिरा लिया। लेकिन शोर सुनकर ग्रामीणों के आ जाने से ट्रांसफार्मर को छोडकर भाग गए। ट्रांसफार्मर के कारण करीब 50 घरों की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। सर्दी बढने के साथ चोरों की सक्रियता बढ गई है। बीती रात अज्ञात चोरों ने फखरपुर गांव में रेलवे फाटक के पास एक विद्युत ट्रांसफार्मर को उसके प्लेटफार्म से नीचे गिरा लिया। तभी शोर सुनकर ग्रामीण सतीश, कालू, विनोद, पुष्पेन्द्र आदि बाहर निकल आए। यह देख चोर ट्रांसफार्मर को छोडकर भाग गए। ट्रांसफार्मर के तार काटे जाने के चलते गांव के करीब 50 घरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। ग्रामीणो ने पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।