आलसी व्यक्ति को कभी सफलता नहीं मिलती है
Bagpat News - बड़ौत में आर्य समाज द्वारा साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया गया। आर्य समाज बड़ौत में ब्रह्मा समर भानु और यजमान राजेन्द्र सिंह आर्य रहे। वहीं पट्टी चौधरान में ब्राह्म महेंद्री देवी और यजमान जसवीर मलिक ने...

बड़ौत। शहर के आर्य समाज बड़ौत तथा आर्य समाज पट्टी चौधरान बड़ौत में साप्ताहिक यज्ञों का आयोजन किया गया। आर्य समाज बड़ौत द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्रह्मा समर भानु तथा यजमान राजेन्द्र सिंह आर्य रहे। वहीं आर्य समाज पट्टी चौधरान द्वारा आयोजित यज्ञ के ब्राह्म महेंद्री देवी व यजमान जसवीर मलिक रहे। आचार्य समर भानु ने कहा कि आलसी व्यक्ति को जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती। भगवान ने संसार की रचना इस उद्देश्य से की है, जिससे कि जीव पुरुषार्थ करके अपने लिए भोग सामग्री तथा मोक्ष प्राप्त करें। इस मौके पर डा. ओमवीर सिंह आर्य, प्रीतम सिंह आर्य, हरवीर सिंह, डा हरपाल सिंह, तेजेन्द्र चौहान, सत्यपाल पथौलिया, वेदव्रत शास्त्री, वेदपाल सिंह, रणतेज, राममेहर सिंह, हरवीर धामा, ओमप्रकाश, हरवीर धामा, राजकुमार रुहेला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।