रोमांचक मुकाबले में लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब विजई
Bahraich News - बहराइच में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अजंता क्रिकेट क्लब और लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। अजंता ने 252 रन बनाए, जिसमें अनंत सिंह ने 111 रन बनाए।...

बहराइच। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। सोमवार को अजंता क्रिकेट क्लब और लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर अजंता क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवरों में 2 विकेट पर 252 रन बनाया। जिसमें अनंत सिंह ने सर्वाधिक 111 रनों का योगदान दिया। लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की ओर से सचिन कुमार ने 2 विकेट लिया। जवाब में उतरी लॉर्ड्स क्रिकेट क्रिकेट क्लब 29.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। लॉर्ड्स की ओर से बल्लेबाज सत्यम पाठक ने सर्वाधिक 70 रनों का योगदान दिया। अजंता क्रिकेट क्लब की ओर से अनंत सिंह और कुणाल यादव ने 2-2 विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अनंत सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।