महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति का मनोनयन
Bahraich News - बहराइच में महिला महाविद्यालय की सामान्य सभा की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष मोनिका रानी की अध्यक्षता में प्रबन्ध समिति के नए सदस्य चुने गए। अशोक मातनहेलिया उपाध्यक्ष, श्याम करन टेकड़ीवाल सचिव, संतोष कुमार...

बहराइच, संवाददाता। महिला महाविद्यालय बहराइच के सभागार में अध्यक्ष/जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न हुई। प्रबन्ध समिति के सदस्यों का चुनाव कराया गया। अशोक मातनहेलिया को उपाध्यक्ष, श्याम करन टेकड़ीवाल को सचिव, संतोष कुमार अग्रवाल को संयुक्त सचिव तथा रवि कोठारी को कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदेन सदस्यों को छोड़कर आदर्श अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल को सदस्य चुना गया। इस अवसर पर सामान्य सभा के 28 सदस्यों में से 23 सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में आय-व्यय पर विचार-विमर्श के दौरान डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि आगामी बैठक में आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जाय। डीएम ने शिक्षण स्टाफ से अपेक्षा की कि छात्राओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हे खेल व कला जैसी अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रेरित किया जाय। सचिव टेकड़ीवाल तथा प्राचार्या प्रोफेसर प्रिया मुखर्जी ने मौजूद लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार सहित अन्य अधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।