Scorching Heat Hits Sambhal April Temperature Reaches 40 3 C अप्रैल में ही मई-जून जैसी तपिश, पारा पहुंचा 40 पार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsScorching Heat Hits Sambhal April Temperature Reaches 40 3 C

अप्रैल में ही मई-जून जैसी तपिश, पारा पहुंचा 40 पार

Sambhal News - संभल में बुधवार को तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अप्रैल के पहले पखवाड़े में सबसे गर्म दिन रहा। तेज धूप और लू की वजह से लोग घरों में कैद हो गए। ग्रामीण इलाकों में भी गर्मी का असर दिखा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में ही मई-जून जैसी तपिश, पारा पहुंचा 40 पार

संभल। संभल में बुधवार का दिन इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अप्रैल के पहले ही पखवाड़े में तापमान ने मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा दिया, जिससे आमजन बेहाल हो उठे। तेज धूप और लू जैसी गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही पारा 40 डिग्री के पार चला गया है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। दोपहर के समय जैसे ही सूरज की तपिश बढ़ी, वैसे ही बाजार और गलियां सुनसान होती चली गईं। बाइक सवारों को गर्म हवाओं का सीधा सामना करना पड़ा, तो वहीं दुकानों और चाय की टपरियों पर नींबू पानी, लस्सी, ठंडा दूध और आइसक्रीम की बिक्री बढ़ गई। गर्मी का असर ग्रामीण इलाकों में भी साफ नजर आया। खेतों में चल रही गेहूं की कटाई का समय अब बदल रहा है। किसान दोपहर की कड़ी धूप में काम करने से बच रहे हैं और सुबह-शाम की ठंडी हवा में खेतों का रुख कर रहे हैं। दिन के समय उन्हें पेड़ों की छांव ही एकमात्र राहत का माध्यम नजर आई। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को आसमान में बादल छा सकते हैं, वहीं शुक्रवार को बारिश की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।