सुलतानपुर: अपराध नियंत्रण के साथ अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश
Sultanpur News - सुलतानपुर। सुलतानपुर: अपराध नियंत्रण के साथ अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देशसुलतानपुर: अपराध नियंत्रण के साथ अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देशसुलतानपुर

सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपराध पर नियंत्रण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के काम में तेजी लाएं। थाना क्षेत्रों के मुख्य मार्गों,तिराहो-चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। वह बुधवार को धम्मौर थाना के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यहां पुलिस कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय अभिलेख,मैस,थाना परिसर,रिसेप्शन रूम एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रुम का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान द्वारा महिला हेल्प डेस्क को जांचा और पीड़िता का नाम,पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण हेतु की गयी कार्रवाई एवं समस्या के निदान का विवरण दर्ज करें। थाना परिसर में खडे माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने का भी निर्देश दिया। मैस का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवता को परखा । त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन करने के साथ अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही को निर्देशित किय । कहा, शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे मे जानकारी कर इस प्रकार के अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्रवाई व उनके विरुद्ध पंजीकृत गैंगस्टर अधिनियम के अभियोगो में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।