गोरखपुर के मुख्य अभियंता सहित तीन अभियंताओं पर कार्यवाही
Lucknow News - पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने गर्मियों में विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए निर्देश दिए हैं। खराब परफार्मेंस के चलते कई अधिकारियों पर कार्यवाही की गई, जिसमें गोरखपुर और देवरिया के...

-देवरिया के अधीक्षण अभियंता व गोरखपुर के एसई को भी प्रतिकूल प्रविष्टि -कारपोरेशन अध्यक्ष ने समीक्षा बैठक के दौरान खराब परफार्मेंस पर दिए निर्देश
लखनऊ, विशेष संवाददाता
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने गर्मियों में विद्युत आपूर्ति बेहतर रखने के निर्देश दिए हैं। खराब परफारमेंस एवं लापरवाही पर मुख्य अभियंता सहित कई अधिकारियों पर कार्यवाही भी की गई। गोरखपुर के मुख्य अभियंता-।।, अधीक्षण अभियन्ता ईडीसी-। गोरखपुर तथा देवरिया के अधीक्षण अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश दिये गये। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को प्रदेश की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए।
उन्होंने कहा कि जहां भी ट्रांसफार्मर छतिग्रस्त होंगे, वहां जिम्मेदार अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। कहा कि निर्धारित शिड्यूल के अनुसार सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि विद्युत बिल वसूलने में जो लोग पीछे हैं, उन पर प्रबंध निदेशक अपने स्तर से कार्यवाई करें।
ट्रांसफार्मर फुंका तो नपेंगे एक्सईएन-एसडीओ, जेई
उन्होंने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जहां भी 100 केवी से ऊपर के ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहां अधिशाषी अभियंता, एसडीओ एवं अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही कर अवगत कराएं। साथ ही नियम-10 का नोटिस देते हुए सभी से ट्रांसफार्मर का पूरा खर्च वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में ट्रांसफार्मर के अनुरक्षण एवं प्रोटेक्शन के लिये काफी पैसा दिया गया है। इसलिए अब किसी की लापरवाही के कारण यदि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होंगे तो जिम्मेदारी तय होगी। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें। डा. आशीष कुमार गोयल ने विद्युत कार्यालयों में कार्य कुशलता एवं शुचिता बढ़ाने के लिए ई-आफिस में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति को शीघ्र प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये।
केस्को को लेकर जताया असंतोष
अध्यक्ष ने केस्को की परफार्मेंस पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यहां की तुलना में इस तरह के दूसरे शहरों की परफार्मेंस बेहतर है। उन्होंने केस्को के प्रबंध निदेशक को सुधार के लिए गहन समीक्षा एवं कार्यवाई के निर्देश दिये। बैठक में कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार सहित सभी डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक, निदेशक, मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।