भगवान कृष्ण के बंशी की धुन राधा को थी अतिसय प्यारी
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। बौंडी थाना क्षेत्र के पाठक पट्टी गांव में चल रही सात दिवसीय

बहराइच,संवाददाता। बौंडी थाना क्षेत्र के पाठक पट्टी गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथावाचक ने बाल लीला व गोवर्धन की कथा सुनाई।
अयोध्या धाम से पधारे प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं की कथा सुनाते हुए बताया भगवान कृष्ण बचपन में अनेक लीलाएं की है।बाल कृष्ण सभी का मन मोह लिया करते थे। नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मईया के पास उनकी हर रोज शिकायतें आती रहती थी। यशोदा मईया बाल कृष्ण से कहती थी कि तुम रोज माखन चुरा के खाया करते हो तो वह तुरंत अपना मुंह खोलकर मां को दिखा दिया करते थे कि मईया मैंने माखन नहीं खाया है। कथावाचक ने बताया कि कृष्ण की बंसी की धुन राधा को खूब भाती थी। उन्होंने कहा कि नाराज इंद्र ने बृजमंडल पर भारी बरसात कराई जिससे लोगों को बचाने के लिए भगवान ने कनिष्ठा उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया। संगीतमयी कथा में श्रोता आनंद से भावविभोर हो गए। आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। इस मौके पर आचार्य अरुण, अजय शुक्ल, अनुपम शास्त्री,तबला वादक सुरेश, बैंजो वादक दिनेश, पैड वादक शत्रुघ्न प्रसाद मिश्रा उर्फ पप्पू, आर्गन वादक सरबजीत, यजमान सुरेंद्र तिवारी, मोहित तिवारी, अम्बरीष मिश्रा, नौशहरा प्रधान प्रतिनिधि सुरेश त्रिवेदी मौजूद रहे।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।