गेहूं क्राप कटिंग के लिए मोहम्मदनगर पहुंचीं डीएम
Bahraich News - बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ग्राम मोहम्मद नगर में कृषक राम नरेश के खेत पर गेहूं की क्राप कटिंग की। राम नरेश की फसल 36.40 कुण्टल प्रति हेक्टेयर रही, जबकि पिछले वर्ष की औसत 33.96 कुण्टल थी।...

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम मोहम्मद नगर के कृषक राम नरेश पुत्र टेढ़े के खेत पर पहुंचकर गेहूं की क्राप कटिंग करायी। कृषक राम नरेश के खेत में 36.40 कुण्टल प्रति हेक्टेयर गेहूं की ऊपज प्राप्त हुई। जबकि पिछले वर्ष जनपद की औसत उपज 33.96 कुण्टल प्रति हेक्टेयर थी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय, फसल बीमा कम्पनी इफको टोकियो के जिला प्रबन्धक अमन मौर्या, लेखपाल जितेन्द्र प्रताप मिश्रा सहित क्षेत्रीय कृषक मौजूद रहे। क्राप कटिंग के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया कि जनपद के सभी बीमित कृषकों को नियमानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।