ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए सीएम से मिले एमएलसी
Bahraich News - कैसरगंज में ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए एमएलसी पदमसेन चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुरोध पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की दूरी और बाढ़ की समस्याओं के कारण वादकारियों को...

कैसरगंज। कैसरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए शुक्रवार को एमएलसी पदमसेन चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अनुरोध पत्र सौंपा। एमएलसी ने बताया कि जिला मुख्यालय से तहसील कैसरगंज की दूरी ज्यादा है। तहसील क्षेत्र का चौथाई हिस्सा घाघरा एवं सरयू नदी के बाढ़ से प्रभावित रहता है। वादकारियों को जिला मुख्यालय आने जाने में परेशानी होती है। वे समय से न्यायालय नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसी दशा में सरकार के न्याय चला निर्धन के द्वार का सपना सरकार नहीं हो सकता। बार एसोसिएशन कैसरगंज काफी समय से ग्राम न्यायालय की स्थापना का मांग करता रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष गंगाधर मिश्र ने मुझे मांग सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।