जगह-जगह हुई हनुमान जी की पूजा,प्रसाद वितरण
Bahraich News - बाबागंज में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान भक्तों ने पूजा अर्चना की। वीरपुर के पटवा माल में प्रसाद के रूप में हलवा, पूड़ी, छोला और चावल वितरित किए गए। क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में...

बाबागंज। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर हनुमान भक्तों ने घरों व मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। वीरपुर के पटवा माल में पहले बड़े मंगलवार को अमर पटवा, शिवम,आकाश पटवा, घनश्याम पटवा,के द्वारा पूजन आरती कर भक्तों को हलवा,पूड़ी,व छोला, चावल प्रसाद वितरित किया। सुकई गांव,पंडित पूरवा,शंकरपुर, कन्हैयालाल पुरवा,बाबागंज, गुलमा गांव,कलवारी,वीरपुर,सोरहिया, जमोग,पंडित पुरवा,शिवदास गांव सहित क्षेत्र के ग्रामीण मंदिरों सहित माता देवी चौरी कुटिया मंदिर,परमहंस मंदिर,नई बाजार मंदिर ,पुरानी बाजार,आदि हनुमान मंदिरो ने श्रद्धालुओं ने पूजा,आरती हवन आरती कर प्रसाद वितरण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।