Illegal Encroachments Removal Campaign at India-Nepal Border 384 Identified भारत-नेपाल सीमा पर चिन्हित अवैध कब्ज़ों को हटाएं, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIllegal Encroachments Removal Campaign at India-Nepal Border 384 Identified

भारत-नेपाल सीमा पर चिन्हित अवैध कब्ज़ों को हटाएं

Bahraich News - बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर सरकारी भूमि से अवैध कब्ज़ों को मुक्त कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। कुल 384 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए, जिनमें से 117 को हटा दिया गया है। शेष 267...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 30 April 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल सीमा पर चिन्हित अवैध कब्ज़ों को हटाएं

बहराइच, संवाददाता। भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के 0 से 10 कि.मी. तक सरकारी भूमि को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराये जाने तथा अनाधिकृत रूप से संचालित मदरसों को बन्द कराये जाने के सम्बन्ध में संचालित अभियान की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। तहसील नानपारा अन्तर्गत एसएसबी 42वीं बटालियन क्षेत्रान्तर्गत 227 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं। 96 अतिक्रमण को हटा दिया है, शेष 131 प्रकरणों में अवैध अतिक्रमण हटवाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के अन्तर्गत एसएसबी 59वीं बटालियन क्षेत्रान्तर्गत कुल 157 अवैध अतिक्रमण चिन्हित किये गये हैं। जिसमें से 20 अतिक्रमण को हटा दिया है। प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर ने बताया कि कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग द्वारा 01 अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई है। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के अन्तर्गत कुल चिन्हित 157 अवैध अतिक्रमण के सापेक्ष 21 अतिक्रमण को हटा दिया है, शेष 136 अवैध अतिक्रमणों को हटवाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। इस प्रकार जनपद में चिन्हित कुल 384 अवैध अतिक्रमण के सापेक्ष 117 अतिक्रमण को हटा दिया है, शेष 267 अवैध अतिक्रमणों को हटवाये जाने की कार्यवाही राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।