Indian Army s Valor Inspires Pride in Bahraich Amidst Tensions भारतीय सेना की बहादुरी पर जिले का बच्चा-बच्चा गौरवान्वित, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsIndian Army s Valor Inspires Pride in Bahraich Amidst Tensions

भारतीय सेना की बहादुरी पर जिले का बच्चा-बच्चा गौरवान्वित

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। भारतीय सेना की बहादुरी से जिले का हर बच्चा गौरान्वित है। सेना

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 9 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सेना की बहादुरी पर जिले का बच्चा-बच्चा गौरवान्वित

बहराइच, संवाददाता। भारतीय सेना की बहादुरी से जिले का हर बच्चा गौरान्वित है। सेना ने एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद हो गए हैं। पाकिस्तानी आतंकियों ने देश की कई महिलाओं के सिंदूर उजाड़ दिए थे। उन्हें भारतीय सेना ने सबक सिखाया है। भारतीय सेना की बहादुरी हर किसी के लिए प्रेरक है। ये बातें पूरे जिले में चर्चा है। सीमा पर चाहे जितना तनाव हो लेकिन शहर से लेकर ग्रामी क्षेत्रों के लोग शुक्रवार को अपनी मस्ती में दिखे। इसके पीछे भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम पर राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्णय पर विश्वास था। शहर के अस्पताल चौराहा स्थित एक पान की दुकान पर रात लगभग 12 बजे युवाओं की बातें इसका सहज ही अहसास कराती रही थीं।

शुक्रवार को शहर के बाजारों में रोज की तरह चहल-पहल रही। चाय के होटलों, ठेले खोमचे वाले सहित विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की चर्चा चलती रही। शहर के पानी टंकी चौराहा स्थित एक होटल पर तो भारतीय सेना की बहादुरी की लोग चर्चा करते नजर आए। यहां बैठे एक व्यक्ति ने कहा कि नेवी वाले कराची तक चढ़कर मारा है। अब पाकिस्तान को पता चली। बहुत बढ़-बढ़ कर बात कर रहे थे अब समझ में आई कि भारत कैसे घर में घुस कर रेलेला। बहुत उड़े हैं, मोदी जी ने कायदे से सबक सिखाया है। उनमें से एक ने मोबाइल पर युद्ध के हालात के अपडेट देखते हुए कहा भारतीय सेना का पराक्रम पाकिस्तान को समझ में आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।