सेवायोजन कार्यालय में 26 अप्रैल को रोज़गार मेला
Bahraich News - बहराइच में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसमें पांच निजी कंपनियाँ भाग ले रही हैं। योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराने और अपने शैक्षिक...

बहराइच 24 अप्रैल। जिला सेवायोजन कार्यालय, माडल कॅरियर सेंटर बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन, जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के पांच कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी हाईस्कूल, इण्टरमीडियट, स्नातक परास्नातक, आईटीआई डिप्लोमा एवं कौशल प्रशिक्षित आदि योग्यताधारी अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन करा लें। इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यतानुसार अपना आवेदन कर सकते हैं। सुबह 10 बजे से अपने समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों/छाया प्रतियों सहित पुरुष, महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।