फखरपुर में पनाह लिए हुए था आतंकी नोमानी
Bahraich News - बहराइच में मुम्बई पुलिस से फरार आतंकी नोमानी ने फखरपुर कस्बे में छिपकर रहना शुरू कर दिया था। वह ज्यादातर नेपाल में रह रहा था। उसे नेपाल के एक गांव से गिरफ्तार किया गया था। इस क्षेत्र में कई पाकिस्तानी...

बहराइच। मुम्बई पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ आतंकी नोमानी फखरपुर कस्बे के एक मकान में पनाह लिए हुआ था। वह फखरपुर में कम रहकर ज्यादातर समय नेपाल में रहता था। उसे मुम्बई पुलिस ने भारत की सीमा पर नेपाल के एक गांव से उठाया था। उस समय वह क्रिकेट खेल रहा था। पाक जासूस, आतंकी, खालिस्तानी आतंकी की सरहद के इलाके इसलिए पनाहगाह रहे है कि खतरा भांप खुली सरहद पार जाया जा सके। पड़ोसी जिले श्रावस्ती के सिरसिया गांव के बालापुर में 1999 में पाक निवासी मोहम्मद लईक, उसकी पत्नी सलमा व तीन बच्चे लंबे समय से छिपकर रह रहे थे।
जिन्हे गिरफ्तार किए जाने पर पाक भेज दिया गया था। यही नहीं डी कंपनी के गुर्गों से भी इस इलाके के कनेक्शन जुड़े रहे हैं। दाउद इब्राहिम के खानसामा जिबराइल सरहद के कटवा स्थित गांव से गिरफ्तार किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।