Officials Address Broken Hand Pumps in Tejavapur and Fakharpur Blocks After Hindustan Report खराब हैंडपम्पों की मरममत का काम शुरू, निकली टीमें, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsOfficials Address Broken Hand Pumps in Tejavapur and Fakharpur Blocks After Hindustan Report

खराब हैंडपम्पों की मरममत का काम शुरू, निकली टीमें

Bahraich News - तेजवापुर में खराब इंडिया मार्का हैंडपम्पों को लेकर अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। ब्लाक वार टीमें ग्राम पंचायतों में जाकर हैंडपम्पों की रिपोर्ट ले रही हैं और उनकी मरम्मत कर रही हैं। हिन्दुस्तान अखबार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 24 April 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
खराब हैंडपम्पों की मरममत का काम शुरू, निकली टीमें

तेजवापुर, संवाददाता। खराब पड़े इंडिया मार्का हैंडपम्पों को लेकर अधिकारी जागे हैं। ब्लाक वार टीमें बना दी गई जो ग्राम पंचायतों में जाकर रिपोर्ट ले रही है और खराब पड़े हैंडपम्पों को दुरुस्त कर रही हैं। गुरुवार से यह काम शुरू हो गया। दरअसल गुरुवार के ही अंक में आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने फखरपुर और तेजवापुर ब्लाक के कई ग्राम पांचायतों में खराब हैंडपम्पों से होने वाली दिक्कतों के सम्बंध में 'रिबोर के नाम पर खानापूरी, इंडिया मार्का हैंडपंप सूखे पड़े' खबर अपने अखबार हिंदुस्तान ने गुरुवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसी संदर्भ में अधिकारियों ने सम्बंधित जिम्मेदारों को गांवों में भेजा। तेजवापुर व फखरपुर ब्लाक में हड़कंप मच रहा और हैंडपंपों की मरम्मत शुरू हो गई।

ग्राम पंचायत जिहुरा माफी में कई महीनों से हैंडपंप खराब था। जिसको लेकर ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। खबर को संज्ञान लेते हुए सचिव पवन कुमार ने ग्राम प्रधान को हैंडपंप को बनवाने के लिए निर्देशित किया। गुरूवार को ग्राम प्रधान ने मौके पर मिस्त्री लेकर पहुंचे और हैंडपंप की मरम्मत कराई। हैंडपंप सही हो गया। हैंडपंप बन जाने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिला। ग्रामीणों ने खबर प्रकाशित करने पर हिंदुस्तान अखबार का आभार व्यक्त किया। इसी तरह अन्य ग्राम पांचायतों में भी मरम्मत का काम शुरू हो गया। इस सम्बंध में तेजवापुर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सचिव को निर्देश दिए कर दिया गया है। वह रिपोर्ट बनाएं। खराब हैंडपंपों की मरम्मत शुरू करा दी गई है। जिहुरा माफी में खराब हैंडपंप बन गया। ग्रामीणों को अब शुद्ध पेयजल मिलेगा। फखरपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत मगन बिहारी ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत के लिए सचिवों को निर्देश दे दिया गया है। रोजाना पांच हैंडपम्पों की मरम्मत कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।