Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsPolice Arrests Nikhil Kumar with Illegal Firearm in Shravasti
पेट्रोल पंप पर तेल डलाकर भागे आरोपित को पकड़ा
Bahraich News - थाने की पुलिस ने सरिया मिल के निकट निखिल कुमार को एक देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। निखिल पर 19 अप्रैल को पेट्रोल पंप पर धमकी देकर तेल भरवाने का आरोप था। पुलिस ने संचालक की तहरीर पर मुकदमा...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 30 April 2025 10:15 PM

रिसिया। थाने की पुलिस ने सरिया मिल के निकट जगदीश पुर सोखा मार्ग पर निखिल कुमार उर्फ करण पुत्र संजय सिंह निवासी लखैया ,थाना मल्ही पुर जिला श्रावस्ती को एक अदद देशी तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। है। इस पर 19अप्रैल को पेट्रोल पंप पर धमकी देकर तेल भरवाकर भागने का आरोप रहा। संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बुधवार की सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिहारी सिंह यादव,उप निरीक्षक कन्हैया दीक्षित,का शुभम वर्मा,का देवेंद्र कुमार सहित शामिल रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।