Sureshwar Singh Inaugurates Meeting Hall in Tejwapur Emphasizes Development Commitment सचिव का वेतन रोकने तथा एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsSureshwar Singh Inaugurates Meeting Hall in Tejwapur Emphasizes Development Commitment

सचिव का वेतन रोकने तथा एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश

Bahraich News - तेजवापुर ब्लाक परिसर में विधायक सुरेश्वर सिंह ने मीटिंग हाल और सभागार का उद्घाटन किया। उन्होंने विकास कार्यों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को बताया। ब्लॉक प्रमुख ममता अवस्थी ने कार्यक्रमों के लिए बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 9 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
सचिव का वेतन रोकने तथा एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश

तेजवापुर। तेजवापुर ब्लाक परिसर में महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बुधवार को मीटिंग हाल व लौह पुरुष सुखदराज सिंह सभागार का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य को निरंतर गति देने के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध है। ब्लॉक प्रमुख ममता अवस्थी ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन को एक बेहतर स्थान मिलेगा। इसके बाद क्षेत्र पंचायत की बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा की गई। विधायक ने बीडीओ राजेंद्र कुमार को विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले सचिव पवन कुमार वर्मा का एक दिन का वेतन रोकने, सीडीपीओ अनिल पांडेय व एडीओ आईएसबी बृजेश सिंह से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि सामुदायिक शौचालय समय से नहीं खुलते हैं तो केयरटेकर नए केयर टेकर को नियुक्त की जाए। नानपारा चीनी मिल निदेशक अखंड प्रताप सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, बीडीओ राजेंद्र कुमार, इं.अमित कुमार निगम, विद्याधर बाजपेई, सर्वजीत सिंह, संतराम पांडेय, शशिकांत त्रिपाठी, भरत लाल पांडेय, वागीश शुक्ला, पंकज सिंह, केसरी नंदन गौड़ आदि रहे।

---------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।