बारिश के बीच मासूम पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत
Bahraich News - बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से एक 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा टिन शेड के नीचे बैठा था जब अचानक बिजली गिरी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा छा गया। पुलिस और राजस्व...

टिन शेड के नीचे बैठा था बालक, गांव में पसरा मातम सूचना मिलते ही आनन फानन में पहुंची राजस्व व पुलिस टीम बहराइच, संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से सात साल के एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चा टिन शेड के नीचे बैठा हुआ था अचानक बिजली की चपेट में आकर गम्भीर झुलस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की जानकारी होते ही एसएचओ जयदीप दुबे पुलिस बल सहित पहुंचे। उन्होंने राजस्व टीम को हादसे की जानकारी दी। राजस्व अधिकारी भी पहुंचे हैं। खैरीघाट थाने के पिपरिया के मजरे पंडितपुरवा गांव में सोमवार सुबह अचानक बादलों का जमावड़ा हुआ और बिजली कड़कने लगी।
तेज गरज और हवाओं के साथ बारिश होने लगी। तेज गरज के साथ हवाएं चलने लगीं। बारिश से बचने के लिए सात साल का बच्चा विमल कुमार पुत्र राम सहारे अपने घर के टिन शेड में बैठ गया। उसी शेड पर बिजली गिर गई। हादसे के परिजनों में कोहराम मच गया। बालक की मौत से गांव के लोग स्तब्ध हो गए। गांव में सन्नाटा पसर गया। पुलिस को सूचना दी गई । थानाध्यक्ष जयदीप दुबे पहुंचे। राजस्व महकमे के अफसर भी पहुंचे उनकी मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।