दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत
Bahraich News - बहराइच में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहले हादसे में बाइक सवार ने पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरे हादसे में मौरंग लदे डंपर ने एक अधेड़ को कुचल दिया।...

बहराइच/महसी। दो अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना फखरपुर इलाके में हुई जहां पैदल जा रहे एक राहगीर को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना में डम्पर ने अधेड़ को रौंद दिया उनकी भी घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है। हुजूरपुर कैसरगंज मार्ग पर हुजूरपुर चौराहे से लगभग आधा किमी आगे तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहा युवक घायल हो गया। टकराकर पलटी बाइक के चलते चालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस मंगवाकर एक घायल को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गई। कलहंसपुरवा निवासी 32 वर्षीय विवेक सिंह पुत्र हरिवंश बहादुर को टक्कर मार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके चलते विवेक व बाइक सवार दूसरा पारा निवासी विनोद पुत्र दुखी लाल घायल हो गए। एसएचओ बृजेन्द्र कुमार मिश्रा ने पुलिस कर्मियों की मदद से घायलों को चिरैय्या टांड़ सीएचसी भेज दिया। मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मौरंग लदे डम्पर से अधेड़ को रौंदा, मौत
हरदी थाने के ग्राम पंचायत कपूरपुर में स्थित सोतिया भट्ठा बलवापुर मार्ग पर लोनियन पुरवा गांव में गुरुवार अपराह्न करीब 10:45 बजे मौरंग लदे डंपर से कुचलने पर एक बाइक सवार अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। महराज गंज निवासी करीब 50 वर्षीय हकीमुद्दीन अपने बेटे अजमेरी के साथ बहराइच से महराजगंज घर लौट रहे थे। अचानक लोनियन पुरवा गांव पहुंचने पर खर्चहा चौराहे की तरफ जा रहे मौरंग लदे डंफर के नीचे आ जाने कुचल गए। जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर का ड्राइवर व खलासी मौके से फरार हो गए। हरदी पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर अधेड़ के क्षतविक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।