अंत:जनपदीय स्थानांतरण को 10 तक दें शिक्षकों का विवरण
Balia News - बलिया में, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन शिक्षकों के अंतःजनपदीय स्थानान्तरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण 10 जनवरी...

बलिया, संवाददाता। शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अन्तःजनपदीय स्थानान्तरण को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किया है। बीएसए ने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण की कार्यवाही 10 जनवरी तक पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की तकनीकी चरण, प्रक्रिया एवं समय सारिणी के सम्बन्ध में अलग से निर्देश दिए जाएंगे।
बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र के सभी शिक्षकों का मानव सम्पदा पोर्टल पर विवरण निर्धारित तिथि तक अपडेट करना सुनिश्चित करें। अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में यदि किसी भी शिक्षक के मानव सम्पदा में त्रुटि पायी जाती है तो सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।