Negligence in malnutrition campaign unforgivable कुपोषण मुक्ति अभियान में लापरवाही अक्षम्य : डीएम, Balia Hindi News - Hindustan

कुपोषण मुक्ति अभियान में लापरवाही अक्षम्य : डीएम

डीएम सुरेंद्र विक्रम ने गुरुवार को कलेक्टेट सभागार में पोषण समिति की बैठक ली। निर्देश दिया कि 82 गांवों में लगाये गये 41 अधि​कारी 16 सितम्बर से गांवों में जाकर कुपोषण मुक्ति के लिए हो रहे कार्यों का...

बलिया। निज संवाददाता Thu, 7 Sep 2017 07:27 PM
share Share
Follow Us on
कुपोषण मुक्ति अभियान में लापरवाही अक्षम्य : डीएम

डीएम सुरेंद्र विक्रम ने गुरुवार को कलेक्टेट सभागार में पोषण समिति की बैठक ली। निर्देश दिया कि 82 गांवों में लगाये गये 41 अधि​कारी 16 सितम्बर से गांवों में जाकर कुपोषण मुक्ति के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण करना सुनिश्चिति करें। ग्रामीणों को कुपोषण के लक्षण व उससे बचाव के तरीकों के बारे में बताकर जागरूक करेंगे। चेताया कि कुपोषण मुक्ति के अभियान में लापरवाही अक्षम्य होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी गांवों में जाकर यह देखें कि पोषाहार का वितरण, आयरन की गोली देने से लेकर अन्य कुपोषण को दूर करने के जरूरी उपाय हो रहे हैं या नहीं। किसी कर्मी की लापरवाही की शिकायत मिले तो उसे भी गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी 41 अधिकारियों को उनके गांवों में कुपोषण की स्थिति की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी कि अभियान में थोड़ी भी लापरवाही अक्षम्य होगी। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, सीआरओ त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा, डीएसटीओ बब्बन मौर्य, प्रभारी डीपीओ मालती देवी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।