Police Register Case Against 15 Named and 10 Unknown for Violence Over Liquor Shop Dispute in Ballia 15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट का मुकदमा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Register Case Against 15 Named and 10 Unknown for Violence Over Liquor Shop Dispute in Ballia

15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट का मुकदमा

Balia News - 0 शराब की दुकान खोलने को लेकर चल रहा है विवाद दुकान खोलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नरही पुलिस ने 15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट, बलवा व दुकान खोल

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 9 April 2025 04:58 AM
share Share
Follow Us on
15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट का मुकदमा

बलिया, संवाददाता। कोट मझरियां में शराब की दुकान खोलने को लेकर चल रहे विवाद के बीच नरही पुलिस ने 15 नामजद और 10 अज्ञात पर मारपीट, बलवा व हिंसा करने आदि धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

शहर से सटे सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती निवासी रामप्रकाश तिवारी ने नरही पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि बहादुरपुर निवासी मेरी बहन पुष्पा पत्नी राजेश्वर राय के नाम से मझरियां कोट अजोरपुर के लिए कम्पोजिट दुकान आंवटित हुई है। दुकान खोलने के लिए मझरियां निवासी जर्नादन राय की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहा था। इसी बीच ब्रजेश राय उर्फ बसावन, रामपुकार राय, अश्वनी, विजेंद्र राय, पिंकू राय, अमित राय बंटी, हर्ष राय उर्फ चिंकी, अशोक राय, अवनीश राय, नीरज राय, गौतम राय, रमेश पंडित, ऊषा राय पत्नी रमेश राय, फतेह बहादुर व वेद प्रकाश राय उर्फ मंटू के साथ 10 अन्य अज्ञात लोग पहुंच गये। आरोप लगाया है कि धारदार हथियार से लैस उक्त लोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर नरही पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर का कहना है कि वादी की तहरीर के अनुसार केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।