Police Seize 19 Cases of English Liquor and Beer in Ballia Touts Escape 19 पेटी अंग्रेजी शराब, एक पेटी बीयर बरामद, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsPolice Seize 19 Cases of English Liquor and Beer in Ballia Touts Escape

19 पेटी अंग्रेजी शराब, एक पेटी बीयर बरामद

Balia News - बलिया के नरही पुलिस ने बुधवार रात प्लास्टिक की पांच बोरियों में 19 पेटी अंग्रेजी शराब और एक पेटी बीयर बरामद की। तस्कर भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने पांच मोटरसाइकिलें भी जब्त की। शराब की खेप बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 24 April 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
19 पेटी अंग्रेजी शराब, एक पेटी बीयर बरामद

बलिया, संवाददाता। नरही पुलिस ने बुधवार की रात प्लास्टिक की पांच बोरियों में मौजूद 19 पेटी अंग्रेजी शराब तथा एक पेटी बीयर बरामद किया है। मौके से तस्कर तो भागने में कामयाब हो गये, लेकिन वहां से पुलिस के हाथ पांच मोटरसाइकिलें मिली है। केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के जवान चक्रमण कर रहे थे। इसी बीच सोहांव के पास गंगा नदी जाने वाले रास्ते से दारु की खेप बिहार जाने की सूचना मिली। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी किया तो रास्ते से गुजर रहे पांच बाइक सवार गाड़ी व सामान छोड़कर भागने में कामयाब हो गये। छानबीन में प्लास्टिक की बोरियों में बाइकों पर बंधी 19 पेटी अंग्रेजी शराब व एक पेटी बीयर बरामद हुआ। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब की खेप तस्कर आसपास के किसी दुकान से लेकर नदी में नाव लेकर मौजूद तस्करों तक पहुंचाने जा रहे थे। कुछ दिनों पहले पुलिस ने लक्ष्मणपुर के कम्पोजिट दुकान के सेल्समैन को भी पुलिस ने चार पेटी शराब के साथ पकड़ा था। लोगों का कहना है कि भरौली, सोहांव, लक्ष्मणपुर, इच्छा चौबे के पुरा आदि गांवों के रास्ते शराब की तस्करी तेज हो गयी है। पुलिस बरामद मोटरसाइकिलों के आधार पर तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ नदीम अहमद फरीदी, सिपाही शिवप्रवेश पांडेय, इन्द्रजीत प्रसाद, अनीश सोनकर आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।