धरना स्थगित, सुभासपा नेता के घर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर
Balia News - बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के उमापति राजभर के साथ मारपीट के मामले में धरना स्थगित कर दिया गया। पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की।...

बलिया, संवाददाता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बांसडीह विस क्षेत्र के प्रभारी उमापति राजभर के साथ मारपीट के मामले में पेशकार पर कार्रवाई की मांग को लेकर पार्टी का शुक्रवार को प्रस्तावित धरना स्थगित हो गया। इस बीच, तय कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर यहां पहुंचे लेकिन धरना की बजाय पार्टी नेता के घर पहुंचे। वहां मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि आरोपी दरोगा व सिपाही को निलम्बित किया जा चुका है। मुकदमा भी दर्ज हुआ है। एसओ के खिलाफ भी विभागीय जांच की जा रही है। बताया कि डीएम और एसपी से इस सम्बंध में हमारी बात हुई है। उन्होंने सभी दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। कहा कि कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। इसके लिए हम हर लड़ाई को तैयार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।