लम्बी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के लिए सौंपा ज्ञापन
Balia News - फेफना में क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव और ओवरब्रिज निर्माण की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो बड़ा आंदोलन...

फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। लम्बी दूरी की ट्रेनों के ठहराव के साथ ही ओवरब्रिज निर्माण आदि मांगों के लिए बुधवार को स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दिया की समझौता के अनुसार मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। क्षेत्रीय संघर्ष समिति की पहले मंडी में बैठक हुई। इसमें सारनाथ एक्स., उत्सर्ग एक्स., सद्भावना एक्स. व कामायनी एक्स. के ठहराव की मांग की गयी। इसके साथ ही गड़वार रोड पर ओवरब्रिज निर्माण, टिकट खिड़की, प्रतिक्षालय का निर्माण प्लेटफार्म से बाहर कराने की बात हुई। संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि रेल आंदोलन के दौरान उक्त मांगों पर रेल प्रशासन से हुई बातचीत में सहमति बनी थी।
हालांकि सात माह बाद भी इस पर अमल नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 2024 को संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों की डीआरएम से बातचीत हुई तो उन्होंने इस दिशा में पहल करने का भरोसा दिया था। कहा कि अगर डिमांड पूरी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जायेगा। यहां से संघर्ष समिति के लोग चट्टी के विभिन्न मार्गो तथा गांधी आश्रम होते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तथा स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। इस माकै पर परमहंस सिंह, शिवाजी, राजेश गुप्ता, अवध नारायण यादव, समर बहादुर यादव, छोटेलाल चौरसिया, विनोद गुप्त, हरिशंकर कन्नौजिया, मथुरा प्रसाद गुप्त, संतोष सिंह, भरत राम, लखी सराफ, अवनीश, शिवम गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।