Rising Heat in Ballia Streets Empty as Demand for Coolers and Sattu Increases अप्रैल की तेज धूप से सुनी पड़ने लगी सड़कें , Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRising Heat in Ballia Streets Empty as Demand for Coolers and Sattu Increases

अप्रैल की तेज धूप से सुनी पड़ने लगी सड़कें

Balia News - 0 पेड़ों की छांव में दोपहरी गवांते नजर आ रहे राहगीर तापमान बढ़ने के साथ बढ़ी कूलर, पंखा की डिमांड (सचित्र, पिक: 27) बलिया, संवाददाता। तीखी धूप और तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 9 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
अप्रैल की तेज धूप से सुनी पड़ने लगी सड़कें

बलिया, संवाददाता। तीखी धूप और तेज हवा चलने से अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में ही दोपहर में सड़कें सुनी पड़ने लगी है। लोग दोपहर में घरों से निकलना बंद कर दिए हैं, जरूरी काम से निकलने वाले लोग गमछा, टोपी और छाता से अपना बचाव कर निकल रहे हैं। दोपहर में बाजार सुना पड़ जा रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तो यह हाल है, मई-जून की भीषण गर्मी बाकी है। उधर, गर्मी बढ़ने के साथ ही पंखा, कूलर की डिमांड तेज हो गई। लोग अपने कूलर आदि का मरम्मत कराने दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। गांव से जरूरी काम से शहर आए लोग चंद्रशेखर उद्यान में पेड़ों के छांव में दोपहरी गंवा रहे हैं। कुछ राहगीर शहर के टीडी कॉलेज चौराहा से कुंवर सिंह चौराहा तक सड़क किनारे पेड़ों की छांव में दोपहरी गवांते नजर आए। बढ़ते तापमान के बीच सत्तू की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। इन दुकानों पर गांव के बूढ़े, बुजुर्ग दो-तीन भुने अनाज के सत्तू के साथ ही चना, मक्का की सत्तू के साथ चटनी और प्याज खाते नजर आ रहे हैं। बातचीत में लोगों ने बताया कि गर्मी के दिनों में सत्तू पेट के लिए बेहद फायदेमंद है। वहीं बेल के शर्बत की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।