RSS Activists Rescue 10 Cattle from Traffickers in Bansdih चार पिकअप पर लदे दस गोवंश को पकड़ा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsRSS Activists Rescue 10 Cattle from Traffickers in Bansdih

चार पिकअप पर लदे दस गोवंश को पकड़ा

Balia News - बांसडीह में बुधवार को आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चार पिकअप में लदे करीब 10 गोवंश को पकड़ लिया। लोगों की शिकायत पर कार्यकर्ताओं ने तस्करों से पशुओं को छुड़ाया और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने वाहनों को कब्जे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 10 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
चार पिकअप पर लदे दस गोवंश को पकड़ा

बांसडीह। चार पिकअप पर लदे करीब 10 गोवंश को आरएसएस के कार्यकत्र्ताओं ने बुधवार की सुबह पकड़ लिया। उन्होंने पशुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी है। सुबह सड़क पर टहलने के लिए निकलने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि हर गोवंश लदे वाहन सहतवार की ओर जा रहे हैं। आशंका व्यक्त किया था पशु तस्कर उन्हें बिहार लेकर वध के लिए जाते हैं। इस सूचना पर बुधवार को ताक में बैठे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकत्र्ताओं ने एक-एक कर गोवंश लदे चार पिकअप पकड़ लिया। छानबीन में वाहनों पर सात गाय व तीन बछड़े लदे मिले। इसके बाद वहां पर हंगामा जैसे हालात हो गये। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पशुओं व सभी वाहनों को कब्जा में लेकर कोतवाली चली गयी। इस सम्बंध में कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि गोवंश लदे वाहनों को कब्जा में लेकर छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।