Student-Police Experiential Learning Program Launched at TD College पुलिस की आचार संहिता जानी, काम के तरीके समझे, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsStudent-Police Experiential Learning Program Launched at TD College

पुलिस की आचार संहिता जानी, काम के तरीके समझे

Balia News - बलिया के टीडी कालेज में प्राचार्य प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र की अध्यक्षता में छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एसपीईएल) का आयोजन हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि इस कार्यक्रम से छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 6 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की आचार संहिता जानी, काम के तरीके समझे

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। टीडी कालेज के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. रवींद्र नाथ मिश्र के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की पांचों इकाइयों की ओर से छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम (एसपीईएल) का आयोजन हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं को थाने पर पुलिस कार्यप्रणाली को समझने और सीखने का अवसर मिलेगा। बच्चों को पुलिस आचार संहिता और पुलिस कार्यप्रणाली के व्यवहारिक ज्ञान से शिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। कुल 120 घंटे के इस कार्यक्रम में प्रतिदिन चार घंटे थानों पर जाकर समय देना होगा।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश कुमार राय और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवनारायण यादव ने दिया। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल ज्ञानचंद शुक्ल, नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह, प्रो. दयालानंद राय, प्रो. राम नरेश यादव, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश प्रसाद, डॉ. मुनेंद्र पाल, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौशल कुमार पांडे, डॉ. राजेश शुक्ल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।