Three Students from Bairia Shine in UPSC Civil Services Exam Achieving Top Ranks विश्ववर्धन को यूपीएससी में 101वीं रैंक , Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsThree Students from Bairia Shine in UPSC Civil Services Exam Achieving Top Ranks

विश्ववर्धन को यूपीएससी में 101वीं रैंक

Balia News - रानीगंज के बैरिया क्षेत्र के तीन छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। शक्ति दूबे ने पूरे देश में टॉप किया, जबकि अनिंद्य पाण्डेय ने 271वीं और विश्ववर्धन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 23 April 2025 11:20 PM
share Share
Follow Us on
विश्ववर्धन को यूपीएससी में 101वीं  रैंक

रानीगंज। क्रांतिकारियों की धरती के रूप में विख्यात बैरिया का सिर यहां के तीन बेटा- बेटियों ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त गर्व से ऊंचा कर दिया है। एक ओर क्षेत्र के वाजिदपुर निवासिनी शक्ति दूबे पूरे देश में टॉप कर प्रतियोगी छात्रों के लिए रोल मॉडल बनकर उभरी, वहीं रेवती क्षेत्र के रामपुर निवासी अनिंद्य पाण्डेय ने यूपीएससी की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए 271वीं रैंक हासिल किया है। दूसरी ओर भीखाछपरा निवासी विश्ववर्धन ने 101वां रैंक हासिल कर द्वाबावासियों तिहरी खुशी प्रदान किया है। विश्ववर्धन सिंह प्रभुनाथ सिंह के पुत्र है जो भारतीय रेल विभाग से रिटायर्ड हैं और पटना में अपने परिवार के साथ रहते हैं। विश्व बर्धन पटना के लोयोला हाई स्कूल से इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वे चेन्नई के इंडियन मेरी टाइम यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली रहकर यूपीएससी की तैयारी में लग गए। उनके सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।