Allegations of Ration Fraud in Tulsi Pur Villagers Demand Action Against Kotedar अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार को मिल रहा जीवन दान, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAllegations of Ration Fraud in Tulsi Pur Villagers Demand Action Against Kotedar

अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार को मिल रहा जीवन दान

Balrampur News - आरोप तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील के ग्राम अमरहवा कला निवासी नागभूषण शुक्ल ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 9 May 2025 08:09 PM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार को मिल रहा जीवन दान

आरोप तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय तहसील के ग्राम अमरहवा कला निवासी नागभूषण शुक्ल ने कोटेदार पर धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव में उचित दर राशन विक्रेता मनोज कुमार मौर्य लगातार कार्ड धारकों का उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त 2024 को ग्रामीण तहसील में एकत्र होकर कोटेदार मनोज पर घटतौली व प्रत्येक राशन धारकों से दो किलो राशन जबरन कम देने को लेकर तहसीलदार को सामूहिक रूप से मिलकर ज्ञापन दिया था। जिस पर नायब तहसीलदार व लेखपाल को मौके की जांच में घटतौली की पुष्टि भी हुई थी, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

उसके बाद 6 सितंबर 2024 को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर समस्या की शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि इस इसमें पूर्ति निरीक्षक गिरीश चंद्र वर्मा सहित अन्य जिम्मेदारों ने ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शासन को गुमराह करने का काम किया। इसके बाद भी ग्रामीणों ने पुन: 13 नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें 5 दिसंबर 2024 को शासन के निर्देश पर कोटेदार को नोटिस दिया गया, परंतु कार्रवाई शून्य रही। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिल गया है। प्रकरण की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आते ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।