शिविर लगाकर कल से किया जाएगा दिव्यांगों का चयन
Balrampur News - बलरामपुर में दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरणों का शिविर आयोजित किया जाएगा। 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं। जो दिव्यांग तीन वर्षों से उपकरण नहीं पाए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। शिविर...

बलरामपुर, संवाददाता। दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ब्लॉकवार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजन सहायक उपकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी तनुज त्रिपाठी ने दी। जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि ऐसे दिव्यांग जो तीन वर्षों से उपकरण नहीं पाए हैं वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। कहा कि 28 मई को गैसड़ी, 29 को पचपेड़वा, 30 को तुलसीपुर व 31 को उतरौला में शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह दो जून को गैड़ास बुजुर्ग, चार को श्रीदत्तगंज एवं पांच को हर्रैया सतघरवा ब्लॉक परिसर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
आवेदन के साथ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास, आधार, मोबाइल नंबर एवं एक फोटो लगाना अनिवार्य होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।