धान्य फसलों के मूल्य वित्तमान का किया गया निर्धारण
Balrampur News - बलरामपुर में डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक हुई। इसमें 2025-26 के वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न फसलों और पशुपालन के लिए लागत मूल्य निर्धारित किए गए। डीएम ने किसानों को ऋण उपलब्ध कराने और...

बलरामपुर, संवाददाता। डीएम की अध्यक्षता में स्केल ऑफ फाइनेंस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न धान्य फसलों, दलहनी, तिलहनी, औद्योगिक, कीट पालन, गन्ना खेती के लिए प्रति हेक्टेयर होने वाले लागत मूल्य वित्तमान का निर्धारण किया गया।
बैठक में निर्धारित वित्तमान के आधार पर गेहूं फसल की एक हेक्टेयर की उपज के लिए 77968, सरसो के लिए 48952, धान के लिए 76663, गन्ना के लिए 133500, आलू के लिए 166005, मधुमक्खी पालन के लिए 235620, भारतीय मछली पालन के लिए 260000, मंडी में फुटकर मछली बिक्री के लिए 26 हजार, साइकिल पर आइस बाक्स में मछली रखकर बेचने के लिए 12 हजार, मोटर साइकिल से मछली बिक्री के 26 हजार निर्धारित करने का प्रस्ताव विभागीय अधिकारी ने रखा। इसी प्रकार दो पशुओं के रखरखाव के लिए 146670, 20 बकरी पालन के लिए 104007, पांच हजार बॉयलर उत्पादन के लिए 802500 निर्धारित किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि किसानों को धान्य फसलों गन्ना, सब्जी, फल, पशुपालन, मछली पालन के लिए बैंकों की ओर सुगमता पूर्व ऋण उपलब्ध कराया जाए। किसान वैज्ञानिक ढंग से अपनी खेती करें। इस अवसर पर सीडीओ हिमांशु गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार, मत्स्य निदेशक दीपांशु सहायक, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।