सीएमओ ने किया टीकाकरण सत्र का निरीक्षण
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। बुधवार को सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज

बलरामपुर, संवाददाता। बुधवार को सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम पिपरी कोल्हुई में आयोजित छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय एएनएम वंदना मौर्य टीकाकरण करते हुए मिलीं। निरीक्षण के समय तक एएनएम द्वारा कुल 11 बच्चे, चार किशोर किशोरी व चार गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया था। सीएमओ ने एएनएम वंदना मौर्य को निर्देशित किया कि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं। टीकाकरण से कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा, आशा विलकिश बानो, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रूकिया खातून आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।