Distribution of Ganga Water from Kumbh Mela in Tulsipur by Mahant Mithlesh Nath Yogi प्रयागराज से पहुंचा संगम का जल, लोगों में किया गया वितरित, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsDistribution of Ganga Water from Kumbh Mela in Tulsipur by Mahant Mithlesh Nath Yogi

प्रयागराज से पहुंचा संगम का जल, लोगों में किया गया वितरित

Balrampur News - तुलसीपुर में महाकुंभ प्रयागराज से लाए गए गंगाजल का पूजन महंत मिथलेश नाथ योगी ने किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुसार, गंगाजल का वितरण क्षेत्रवासियों में किया गया। इससे लोगों के चेहरे खिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 10 March 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज से पहुंचा संगम का जल, लोगों में किया गया वितरित

तुलसीपुर, संवाददाता। महाकुंभ प्रयागराज से गंगाजल लेकर सरकारी टैंकर के शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर पहुंचने पर महंत मिथलेश नाथ योगी ने गंगाजल भरे टैंकर का पूजन किया जिसके बाद महंत ने क्षेत्रवासियों के बीच गंगाजल का वितरण कराया।

महंत मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करने नहीं पहुंच पाए हैं, उन्हें उनके घर पर ही गंगाजल उपलब्ध कराया जाए। इसी को लेकर प्रयागराज से संगम का गंगाजल लेकर तुलसीपुर में टैंकर पहुंचा। सीएम योगी के आदेश पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सरकारी टैंकर के माध्यम से महाकुंभ प्रयागराज का गंगाजल शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर भी पहुंचा जहां पर मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी, एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में सैकड़ों हिंदू परिवारों के बीच गंगाजल का वितरण किया गया। गंगाजल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इसके बाद देवीपाटन परिसर में बने सूर्यकुंड में भी गंगाजल डलवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।