बेटे को न्याय दिलाने पिता ने लगाई बाल कल्याण समिति में गुहार
Balrampur News - बलरामपुर में निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का परमानेंट एनरोलमेंट नंबर (पेन) न होने से कई छात्रों को नए सत्र में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। अटल आवासीय विद्यालय में चयनित छात्र का पेन न बनने के...

बलरामपुर, संवाददाता। निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का परमानेंट एनरोलमेंट नंबर (पेन) जनरेट कर अपार आइडी बनाने के निर्देश पर निजी विद्यालय संचालकों ने खूब ठेंगा दिखाया। अब नए सत्र में पेन के अभाव में बच्चे अन्य विद्यालयों में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। अटल आवासीय विद्यालय में चयन के बावजूद पेन न होने से प्रवेश पाने से वंचित छात्र के पिता ने बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन को प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय में भी प्रवेश को लेकर पेन अभाव रोड़ा बना हुआ है।
सदर विकास खंड के हरिहरगंज बाजार निवासी श्रमिक नीरज कुमार मिश्र ने बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उनके बेटे शिवांश मिश्र का चयन अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर में कक्षा नौ के लिए हुआ है। बताया कि वह हरिहरगंज स्थित आरपी ग्लोबल एकेडमी विद्यालय में आठवीं का छात्र था। आरोप लगाया कि विद्यालय प्रबंधन ने छात्र का पेन जनरेट नहीं किया, जिस कारण उसे अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। कहा कि बेटे के नाम और जन्मतिथि पर दो अलग बच्चों का नाम पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा था। इसमें शिवांश मिश्र के नाम पर एक विद्यार्थी का नामांकन सरस्वती विद्या मंदिर में प्रदर्शित हो रहा था, लेकिन उसके पिता का नाम विमल कुमार व माता का नाम शीला मिश्रा था। दूसरे बच्चे के विद्यालय का नाम डिवाइन प्रोविडेंस स्कूल, पिता का नाम अनूप कुमार मिश्र व माता का नाम संध्या मिश्रा प्रदर्शित हुआ। वहीं उनके बेटे के विद्यालय व माता-पिता का नाम अलग होने के बावजूद विद्यालय प्रबंधन ने पेन जनरेट नहीं किया। साथ ही ऐसी संदिग्ध स्थिति के बारे में भी कोई सूचना नहीं दी। यह तो मात्र बानगी है। बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त 462 विद्यालयों में 63,120 के सापेक्ष मात्र 28,051 का ही पेन जनरेट हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।